वरासत अभियान के अंतर्गत जनपद में 20 हजार से अधिक वरासत दर्ज

बलिया। शासन के निर्देश के क्रम में, वरासत के लंबित मामलों को शत प्रतिशत निस्तारित करने के लिए 15 दिसंबर से चलाया जा रहा अभियान रविवार को पूरा हो गया। जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देश पर राजस्व महकमे के सभी एसडीएम-तहसीलदार से लेकर कानूनगो-लेखपाल तक इस अभियान में जी-जान से लगे थे, जिसका सुखद परिणाम भी देखने को मिला है। इस अभियान में राजस्व व चकबंदी विभाग को मिलाकर करीब 20 हजार से अधिक वरासत दर्ज कराई गई है।

इस वरासत अभियान से जुड़े आंकड़ों की जानकारी देते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी विवेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी तहसीलों को मिलाकर कुल 20 हजार 55 वरासत के आवेदन आए, जिनका निस्तारण किया गया। इसके अलावा चकबन्दी विभाग व सर्वे विभाग ने भी करीब पांच सौ से अधिक वरासत इस अभियान के दौरान दर्ज किया। उन्होंने बताया कि आम जनमानस की सुविधा के दृष्टिगत अभियान के तहत गांव-गांव में खतौनी पढ़ी गई, ताकि जिनकी वरासत छूटी हो उनका पता चल सके। साथ ही मौके पर ही उनके आवश्यक प्रपत्र लेकर ऑनलाइन आवेदन करवाकर उनकी वरासत दर्ज करने की कार्यवाही की गई।

Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image