बड़ी खबर : पेट्रोल के टैंकर ने मारी इनोवा में टक्कर, सात लोगों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत।


थाना नौहझील अंतर्गत एक्सप्रेस वे पर देर रात हुए हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई।

हादसे मैं 7 लोगोँ की मौत से पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप ।

पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजे।

देर रात यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 68 के समीप आगरा की तरफ से एक टैंकर तेल लेकर जा रहा था बताते हैं कि तभी टैंकर अनियंत्रित होते हुए डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ जा पहुंचा जिससे हुई घटना ।

टैंकर ने नोएडा की तरफ से आ रही इनोवा में टक्कर मार दी जिसमे सवार मनोज 45 वर्ष, बबिता 40 वर्ष, अभय 18 वर्ष, हेमंत 16 वर्ष, अनु 11 वर्ष, हिमाद्री के साथ चालक राकेश 39 बर्षीय शामिल है।

इनोवा सवार जींद हरियाणा निवासी 7 लोगों की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी नवनीत चहल एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर मौके पर पहुंच गए।

एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया हादसे में जींद हरियाणा की इनोवा सवार सात लोगों की मौत हो गई है।


Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image