मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में जमकर बरती जा रही लापरवाही


गड़वार (बलिया)। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा पंचाय चुनाव में पारदर्शिता लाने के लिए भले ही लाख कवायद कर रहे है लेकिन जमीनी हकीक़त कुछ और ही बयां कर रही हैं।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव- 2026 की मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में जमकर लापरवाही बरती जा रही है। बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर नहीं जा रहे है। बताते चले कि पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियान चल रहा है इसी क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर 19 अगस्त से 29 सितम्बर तक मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। वहीं गड़वार ब्लाक के न्याय पंचायत जनऊपुर में अभी तक कोई बीएलओ ड्यूटी के लिए नही आया। इस बावत खण्ड शिक्षाधिकारी विशाल यादव ने बताया कि जनऊपुर में शिक्षा मित्र पूनम पाण्डेय की ड्यूटी लगाई गई थी। अचानक शिक्षा मित्र के चिकित्सकीय अवकाश चले जाने पर एसडीएम के आदेश पर सहायक अध्यापक अभय शंकर सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। अगर बीएलओ की ड्यूटी नही कर रहे है निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। बताते चले कि एक पखवारा बीतने के बावजूद अभय शंकर सिंह ने शिक्षा मित्र से अभी तक कोई चार्ज का सामान नही लिया है।


रिपोर्ट - पप्पू पाण्डेय