अब यहां जाने पर पांच हजार से ज्यादा कैश ले जाना है तो कस्टम को देना होगा ब्योरा


मनी लॉड्रिंग रोकने के लिए सरकार ने बनाया नियम

भारत की सरकार के साथ साथ अन्य देश भी मनी लांड्रिंग रोकने के लिए आए दिन नए नए नियम कानून बना रहे हैं ठीक ऐसे हमारा पड़ोसी देश नेपाल ने अब नया नियम बनाया हैं जिसके तहत अब नेपाल जाते और वहां से आते वक्त पास में रखे कैश का विवरण देना होगा। अगर पांच हजार रुपये से अधिक कैश हुआ नेपाल में प्रवेश के दौरान सरहद पर ही नेपाली कस्टम कार्यालय में एक फार्म भरना होगा। नेपाल ने यह सख्ती मनी लांड्रिंग रोकने के लिए की है। शुक्रवार को नेपाल के बेलहिया कस्टम कार्यालय पर इस संदर्भ में नोटिस चस्पा कर दिया गया। यह नियम स्थल व वायुमार्ग से आने-जाने वाले सभी के लिए लागू है।

मनी लांड्रिंग रोकने के लिए नेपाल में यह नियम पहले ही बना था, लेकिन लागू नहीं हो सका था। शुक्रवार को नोटिस के जरिए साफ कर दिया गया कि भारत व किसी अन्य देश से नेपाल आने और नेपाल से जाने के दौरान विदेशी यात्री अपने देश की पांच हजार से अधिक मुद्रा लेकर गुजरेंगे तो उन्हें कस्टम कार्यालय में निर्धारित फार्म भरना होगा। कस्टम को जानकारी देनी होगी कि उनके पास पांच हजार से अधिक का कैश है। ऐसा न करने पर जांच में पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी।

कस्टम सूचना अधिकृत तीर्थराज पासवान ने बताया कि जल्द ही सीमा पर इस सूचना का बोर्ड लगाया जाएगा। कस्टम कार्यालय में एक अलग डेस्क की स्थापना की जाएगी। जिस देश का यात्री होगा, वह उस अपने यहां की पांच हजार की मुद्रा ले जा सकता है।

नेपाल पर्यटन पर बुरा असर पड़ेगा

नेपाल के नागरिकों ने कहा कि इस नियम से खासतौर पर भारतीय नागरिकों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही नेपाल के पर्यटन पर इसका बुरा असर पड़ेगा।

Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image