दिल्ली। सखी सइयां तो खूब ही कमात हैं, महंगाई डायन खाए जात हैं.....जी हां महंगाई की मार झेल रही जनता को अब महंगाई और रुलाने वाली हैं। अब रेलवे ने भी यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है।
➡पैसेंजर, कम दूरी की ट्रेनों का किराया बढ़ा
➡लोकल, पैसेंजर ट्रेन किराए में 200% इजाफा
➡बढ़े किराए पर रेलवे ने जारी किया बयान
➡अनावश्यक यात्राएं करने से रोकने के लिए फैसला
➡पहले 45 KM की यात्रा का किराया 10 रुपए था
➡अब रेलवे ने किराया बढ़ाकर 30 रुपये किया ।।