गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के कैम्पियरगंज क्षेत्र के सरपतहा गांव में जीवित मां को मृतक दिखाकर मां की सम्पत्ति अपने नाम वरासत कराने के मामले में अभियुक्त श्रीमती उर्फ मुन्नी को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
क्षेत्र के सरपतहा गांव निवासी स्व.पतिराज की विधवा 70 वर्षीया धनवती को उसकी विवाहिता पुत्री श्रीमती उर्फ मुन्नी ने वर्ष 2016 मे अपनी मां का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर गलत तरीके से अपनी मां की संपत्ति अपने नाम वरासत कराया लिया था।अपनी बूढ़ी मां गायब कर दिया था। विधवा धनवती को उसकी बहू मीरा व नातिन रूपा ढूढने में लगी थी। 20 अगस्त 2020 को बहू मीरा व नातिन ने धनवती को ढूढ़ कर तहसीलदार के सामने पेश किया तो हड़कंप मच गया।
अपनी मां को मृत बताकर गायब करने वाली बेटियां मुन्नी व सामरथी भी तहसील पहुंचकर अपनी मां साथ ले जाने का प्रयास पर हंगामा होने पर तहसीलदार ने पुलिस बुला लिया। दोनों बहनों में मुन्नी तो मौके से भाग गयी, लेकिन सामरथी को पुलिस थाने ले जाकर शांतिभंग में चालान किया था। विधवा धनवती की नातिन ने अपनी बुआ श्रीमती उर्फ मुन्नी के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471 का मुुुकदमा दर्ज कराया था।
शनिवार को सुबह करीब 8 बजे वांछित अभियुक्त श्रीमती उर्फ मुन्नी को बरगदही टोला सेमरहिया प्राथमिक विद्यालय के पास से एसएसआई नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव व महिला आरक्षी सीमा द्वारा गिरफ्तार किया गया।और जेल भेज दिया गया।