जीवित मां को मृत दिखाकर हड़प ली सम्‍पत्ति, जालसाजी में सगी बेटी गिरफ्तार

गोरखपुर। उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर के कैम्पियरगंज क्षेत्र के सरपतहा गांव में जीवित मां को मृतक दिखाकर मां की सम्पत्ति अपने नाम वरासत कराने के मामले में अभियुक्त श्रीमती उर्फ मुन्नी को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

क्षेत्र के सरपतहा गांव निवासी स्व.पतिराज की विधवा 70 वर्षीया धनवती को उसकी विवाहिता पुत्री श्रीमती उर्फ मुन्नी ने वर्ष 2016 मे अपनी मां का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर गलत तरीके से अपनी मां की संपत्ति अपने नाम वरासत कराया लिया था।अपनी बूढ़ी मां गायब कर दिया था। विधवा धनवती को उसकी बहू मीरा व नातिन रूपा ढूढने में लगी थी। 20 अगस्त 2020 को बहू मीरा व नातिन ने धनवती को ढूढ़ कर तहसीलदार के सामने पेश किया तो हड़कंप मच गया।

अपनी मां को मृत बताकर गायब करने वाली बेटियां मुन्नी व सामरथी भी तहसील पहुंचकर अपनी मां साथ ले जाने का प्रयास पर हंगामा होने पर तहसीलदार ने पुलिस बुला लिया। दोनों बहनों में मुन्नी तो मौके से भाग गयी, लेकिन सामरथी को पुलिस थाने ले जाकर शांतिभंग में चालान किया था। विधवा धनवती की नातिन ने अपनी बुआ श्रीमती उर्फ मुन्नी के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471 का मुुुकदमा दर्ज कराया था।

शनिवार को सुबह करीब 8 बजे वांछित अभियुक्त श्रीमती उर्फ मुन्नी को बरगदही टोला सेमरहिया प्राथमिक विद्यालय के पास से एसएसआई नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव व महिला आरक्षी सीमा द्वारा गिरफ्तार किया गया।और जेल भेज दिया गया।

Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image