बलिया। शहर क्षेत्र के कल्पना कालोनी तिखमपुर में बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने द हार्ट क्लिनिक के कार्डियोलॉजि सेंटर का शुभारंभ फीता काट कर किया। क्लिनिक के संचालक कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर निशांत त्रिपाठी ने बताया कि आम जनता में हार्ट डिजीज को लेकर बहुत सी भ्रांतिया है वही बलिया में हृदय रोगियों के लिए कोई सुविधा नही है, जिसको देखते हुए ऐसे मरीज़ो के अंदर व्याप्त भय को खत्म कर उन्हें सही इलाज देना मुख्य मकसद है। डॉ त्रिपाठी ने बताया कि हार्ट के मरीज़ो की टेस्टिंग की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। जिसके बाद सही इलाज का परामर्श दिया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि हमेशा कार्डियोलॉजी में इलाज का मतलब ये नही की मरीज को कहा बेहतर इलाज के लिए कहा जाना पड़े बल्कि अस्पताल जाने से पहले अपनी बीमारी की सही जानकारी होना बहुत जरूरी है।
डॉ त्रिपाठी ने बलिया के लोगो से अपील किया कि हृदयरोग से बचने की हर सम्भव कोशिश करनी चाहिए और हृदय रोग होने का इन्तेजार नही करना चाहिए इसके लिए एक स्वस्थ जीवन शैली यर्ली स्टेज में अपना लेना चाहिए। डॉ तिवारी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हमारे देश और समाज मे एक दुखद बात ये है कि हार्ट की समस्या यंग एज में होता है। वहीं हार्ट के मरीज़ो से अपील किया कि साल्ट, सुगर, स्मोकिंग, तनाव के साथ अपने सेडेंटरी लाइफ़स्टाइल को कंट्रोल रखेंगे तो हृदय रोग से बचे रहेंगे।