बताते चलें कि बीते कुछ महीनों पहले नगर पंचायत मनियर की तत्कालीन ईओ मणि मंजरी राय अपने किराए के मकान आवास विकास कालोनी में फंसी के फंदे से झूलती हुई मिली थी। जिस मामले में उनके परिजनों ने चेयरमैन भीम गुप्ता सहित अन्य चार लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था। इस क्रम में कोतवाली पुलिस ने अपनी कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए चेयरमैन भीम गुप्ता को जेल भेज दिया था। वहीं सेष आरोपी विनोद कुमार सिंह को एंटीसिपेटरी बेल मिली थी, जो बाद में खारिज हो गई। वही आरोपी भीम गुप्ता, लिपिक अखिलेश कुमार एवं स्व. मणि मंजरी राय के निजी वाहन चालक चंदन कुमार जेल में बंद है। चेयरमैन की जमानत मंजूर होने पर मनियर वासियों में खुशी की लहर है।
PCS अधिकारी स्व मणि मंजरी राय के परिजनों को झटका, मनियर के आरोपी चेयरमैन को कोर्ट ने दी जमानत