पंचायत चुनाव की आरक्षण लिस्ट पर हैं जबकि नजर
फतेहपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सीटों का आरक्षित करने का काम चल रहा है। 3 मार्च की शाम तक प्रशासन आरक्षित सीटों का विवरण ब्लाक व जिला मुख्यालय पर चस्पा करेगा रविवार को छुट्टी के बाद भी आरक्षण प्रक्रिया का काम जारी रहा जिले की 834 ग्राम पंचायतों में से 550 सीटें आरक्षण में चली गई है इसी तरह 13 ब्लॉक में से 9 ब्लॉकों की सीट भी आरक्षण में शामिल है। ग्राम पंचायतों में प्रधान बीडीसी और सदस्य ग्राम पंचायत तथा क्षेत्र पंचायत में ब्लाक प्रमुख का और जिला पंचायत में जिला पंचायत वार्ड का आरक्षण पूरा हो गया है। हालांकि इसका प्रकासन 3 मार्च को किया जाएगा। इससे पहले डीएम अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता वाली कमेटी आरक्षित की गई सीटों की जांच करेगी जांच में यह पहली देखा जाएगा कि आरक्षित की गई सीटें नियमानुसार आरक्षित हुई या नहीं जो सीटें आरक्षित श्रेणी में है क्या उनमें आरक्षण क्यों नहीं लागू हुआ फाइनल रूप के लिए सोमवार व मंगलवार का दिन तय है।बुधवार को सभी सीटों के आरक्षण की अंतिम सूचना प्रकाशित की जाएगी।