बलिया पुलिस को मिली एक और सफलता, थानाध्यक्ष आर एस नागर की पुलिस अधीक्षक ने थपथपाई पीठ
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ. विपिन ताडा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बांसडीहरोड पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताते चले कि बीते 26 फरवरी 2021 को शराब सेल्समैन पर हुए हमले का अनावरण करते हुए बांसडीहरोड पुलिस ने एक अन्तरप्रान्तीय असलहा तस्कर को 02 पिस्टल 32 बोर, व 01 तमंचा 12 बोर मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा हैं।
मीडिया से मुखातिब हुते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 02 मार्च को मुखबिर के जरिए स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि एक असलहा तस्कर भारी मात्रा में असलहा लेकर पंचायत चुनाव के दृष्टिगत कही बेचने के लिए जाने वाला है। जिसपर मामलें को तत्परता से संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष बांसडीहरोड आर एस नगर मय हमराह तत्काल पिपरपाती तिराहे के पास पहुंच कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अभिजीत सिंह पुत्र संतोष सिंह (निवासी बघौली, थाना बांसडीह रोड, बलिया) बताया। बरामदगी के आधार पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त अभीजीत सिंह ने पूछताछ पर यह भी बताया कि वह अवैध असलहा बेचने का कारोबार करता है। 26 फरवरी 2021 को इन्ही बरामद पिस्टल में से एक पिस्टल (.32 बोर) छाता स्थित देशी शराब की दुकान के सेल्स मैन पवन राजभर को देखने के लिए दिया था। पिस्टल को पवन राजभर स्वयं चेक कर रहा था, तभी गोली चल गयी और उनके हाथ में लग गयी थी। हम लोग अपने बचाव में पुलिस को प्राणघातक हमले की झूठी सूचना देकर अभियोग पंजीकृत कराये थे। बताया कि असलहा तस्करी में वह जहानाबाद (बिहार) से जेल जा चुका है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में रामसजन नागर थानाध्यक्ष बांसडीह रोड व उनि राजीव कुमार मय हमराही फोर्स शामिल रहे।