हाय रे कोरोना, तूने 12 दिन में छीन ली दो भाइयों की जिंदगी, तीसरा लड़ रहा मौत से जंग


गोरखपुर। कोरोना का संक्रमण इस बार परिवारों की खुशियों को लील रहा है। संक्रमितों के परिवार में एक से अधिक लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ रहे हैं। महानगर के अंधियारीबाग निवासी एक परिवार के चार में से दो भाई की पिछले 12 दिन में मौत हो चुकी है। तीसरा भाई निजी अस्पताल में भर्ती है। उसे सांस लेने में तकलीफ है। चौथे भाई की तबीयत भी ठीक नहीं है। वह होम आइसोलेशन में हैं। परिवार में एक संक्रमित का बेटा भी इस वायरस के संक्रमण का शिकार है। वह भी होम आइसोलेशन में है।

यह परिवार अंधियारी बाग में रहता है। सबसे बड़े भाई लखनऊ में रहते हैं। उनकी उम्र 70 वर्ष है। वह सबसे पहले संक्रमित हुए। कुछ दिन अस्पताल में रहे। इसके बाद होम आइसोलेशन में उनका इलाज चला। करीब 12 दिन पहले परिवार के सबसे छोटे भाई की तबीयत खराब हुई। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उनमें लक्षण कोरोना के थे। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर घर के पास स्थित अर्बन हेल्थ पोस्ट पहुंचे। अर्बन हेल्थ पोस्ट पर कोरोना जांच के दौरान उनकी मौत हो गई।

जांच में एक भाई व भतीजा मिले संक्रमित

इस घटना ने परिवार के सदस्यों को झकझोर दिया। अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने कोरोना जांच कराना शुरू किया। इस जांच में तीसरे नंबर के भाई(56 वर्ष) व भतीजा संक्रमित मिले। भाई को परिजनों ने बीते मंगलवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। भांजे संदीप ने बताया कि इलाज से हालत में सुधार होने का दावा डॉक्टरों ने किया था। रविवार के तड़के उन्होंने दम तोड़ दिया।

निजी अस्पताल में भर्ती हैं एक भाई

परिवार में दूसरे नंबर पर भाई की भी तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ है। सीने में दर्द हो रहा है। एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट निगेटिव है। हालांकि इलाज कर रहे डॉक्टर भी कोविड संदेह जता चुके हैं। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image