गाजीपुर। थाना करीमुद्दीनपुर के ग्राम करीमुद्दीनपुर मे एक नाबालिग लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर उससे शादी का झांसा देकर दिनांक 08 अप्रेल को सागर खां पुत्र जमालुद्वीन खां निवासी म0न0 34 वार्ड न0 10 नियर जामिया मस्जिद राजौरी थाना राजौरी जनपद राजौरी जम्मू कश्मीर वर्तमान पता KARANIADE थाना पनवेल जिला रायगढ महाराष्ट्र से आकर बहला फुसला कर भगा ले गया था। जिसमे परिजन की तहरीर पर स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 65/21 धारा 363/366 भादवि 3/5(1) उ0प्र0 विधि बिरूद्व धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 का अभियोग पंजीकृत किर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजीपुर तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी मु0बाद के अपहृता की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय पर टीम बनाकर थानाध्यक्ष राम नेवास व उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी असावर व विवेचक उ0नि0 रमेश चन्द्र द्विवेदी मय पुलिस बल के सटीक मुखबीरी व पतारसी सुरागसी से सूचना के महज 02 घण्टे के अन्दर दिनांक 08.04.2021 को समय 23.58 बजे करी0पुर रेलवे स्टेशन के पीछे अपहृता को बरामद कर अभियुक्त सागर खां उपरोक्त को गिरफ्तार करके मुकदमा उपरोक्त मे धारा 7/8 पास्को एक्ट की वृद्वि करते हुये अभियुक्त के विरूद्व नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सागर खां पुत्र जमालुद्वीन खां निवासी म0न0 34 वार्ड न0 10 नियर जामिया मस्जिद राजौरी थाना राजौरी जनपद राजौरी जम्मू कश्मीर वर्तमान पता KARANIADE थाना पनवेल जिला रायगढ महाराष्ट्र
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0स0 167/13 धारा 302/141/143/145/147/148/149/120B भा0द0वि0 थाना पनवेल जनपद रायगढ नवी मुम्बई महाराष्ट
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामनेवास, उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी, उ0नि0 रमेश चन्द्र द्विवेदी, हे0का0 गंगा सागर सिह, हे0का0 धीरेन्द्र नाथ पाण्डेय, का0 विपिन प्रताप यादव, का0 जितेन्द्र यादव, व म0का0 नीलम पाल थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर आदि लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट- सुनील सिंह