ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस का खतरा, शरीर के इन हिस्सों पर कर रहा अटैक, जानें क्या बोले एक्सपर्ट


नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) लोगों को अपनी चपेट में ले ही रहा था कि अब व्हाइट फंगस भी आ गया है। बिहार में व्हाइट फंगस के चार मामले सामने आए हैं। जिन चार मरीजों में व्हाइट फंगस की पुष्टि हुई हैं वे सभी पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में भर्ती है।

रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य विशेषज्ञ व्हाइट फंगस को ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक बता रहे हैं क्योंकि यह शरीर के अन्य भागों जैसे त्वचा, पेट, गुर्दा, मस्तिष्क, निजी अंगों और फेफड़ों के अलावा मुंह को प्रभावित कर सकता है। हालांकि, राहत की बात है कि अभी तक दूसरे राज्यों में व्हाइट फंगस के फैलने के ज्यादा सबूत नहीं मिले हैं। 

कोरोना जितना ही हो सकता है खतरनाक

रिपोर्ट्स के मुताबिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह वायरस जितना खतरनाक हो सकता है। फिलहाल इसकी मृत्यू दर के बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि अभी केवल चार मामलों की ही पुष्टि हुई है। व्हाइट फंगस के मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दिए हैं। हालांकि, मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

मरीजों को कराना पड़ सकता है एचआरसीटी स्कैन

चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि इस फंगल के संक्रमण का पता लगाने के लिए एचआरसीटी स्कैन की आवश्यकता हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस की तरह ब्लैक फंगस भी कम एंटीबॉडी वाले लोग, पहले से मौजूद चिकित्सा समस्याएं, डायबिटीज वाले लोग या फिर स्टेरॉयड का उपयोग करने वाले लोगों में संक्रमण का अधिक खतरा होता है।

Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image