युवक का खुद का पागलपन बना उसकी मौत का कारण, नाग को बहन से बंधवा रहा था राखी, पैर में डंसने से गई भाई की जान
बिहार। बिहार के सारण जिले में रक्षाबंधन के मौके पर बहन से सांप को राखी बंधवाना एक भाई को भारी पड़ गया। पैर की उंगली में सांप के डंसने से मनमोहन नामक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह पिछले 10 सालों से जहरीले सांपों के रेस्क्यू और सांप द्वारा डंसे गए लोगों का इलाज करने का काम करता था।
पूरा मामला सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र का है। जहां 25 साल का मनमोहन उर्फ भूअर नामक युवक कई जहरीले सांपों का रेस्क्यू कर चुका था। रविवार को रक्षाबंधन के दिन जब वह दो नागों की पूंछ पकड़कर अपनी बहन से उन्हें राखी बंधवा रहा था, तभी एक सांप ने मनमोहन की पैर की उंगली में डंस लिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मनमोहन सांपों को अपनी बहन से राखी बंधवाने की कोशिश कर रहा है।
वहीं सांप के काटने के बाद युवक के परिजन उसे झाड़-फूंक करके इलाज करने लगे इस दौरान युवक की हालत और बिगड़ती गई। इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में युवक को एकमा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले गए, पर वहां पर एंटी-वेनम इंजेक्शन नहीं था, जिस कारण डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय ले जाने को कहा। इसके बाद उसके परिजन उसे छपरा सदर अस्पताल ले आए, तब तक रास्ते मे ही युवक दम तोड़ चुका था, अस्पताल पंहुचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।