बलिया के लाल ने लहराया परचम, बागी धरती का गौरव बढ़ाते हुए अमित आनंद तिवारी बने तमिलनाडु राज्य के......



बलिया। जनपद के पकड़ी थाना क्षेत्र के गढ़मलपुर निवासी अमित आनंद तिवारी को तमिलनाडु राज्य के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है। श्री तिवारी के पिता आनंद प्रकाश तिवारी उत्तर प्रदेश पुलिस के सीओ पद से रिटायर्ड हैं। उनके तीन पुत्र हैं, जिसमे श्री अमित आनंद तिवारी अपने तीनो भाइयों में सबसे छोटे हैं। श्री तिवारी का शुरूवाती शिक्षा गोरखपुर में ही हुई। इसके बाद इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी और एलएलएम किया और 2001 से सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रहे हैं। वह पूर्व एएसजी ए. शरण के जूनियर थे। श्री तिवारी विभिन्न संवैधानिक महत्व के मामलों में पेश हो चुके हैं। जैसे कि 2002 से संबंधित गुजरात चुनाव राष्ट्रपति के संदर्भ में और एम.नागराज केस जहां प्रोमोशन में आरक्षण का बचाव किया था। वही हाल ही में मराठा आरक्षण मामले में उन्हें प्रतिनिधित्व करने का गौरव मिला था। उन्हें 2008-2010 के दौरान केंद्रीय सूचना आयोग के समक्ष भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त था। उन्होंने 2004-2009 तक यूओआई के लिए वकील और 2016-2018 तक उत्तराखंड के उप महाधिवक्ता के रूप में काम किया। श्री तिवारी सीबीआई के विशेष वकील हैं और कोयला घोटाले के विभिन्न संवेदनशील मामलों में पेश हुए हैं। वह महत्वपूर्ण मामलों में डीएमके और उसके नेताओं का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। विशेष रूप से संवैधानिक और चुनाव कानून से संबंधित, जिसमें दलबदल विरोधी कानून भी शामिल है। हाल ही में, उन्होंने थिरु को जारी विशेषाधिकार उल्लंघन नोटिस के खिलाफ सफलतापूर्वक तर्क दिया। एम.के. स्टालिन और द्रमुक के 20 विधायक मद्रास उच्च न्यायालय के समक्ष। वह अधिवक्ताओं के कल्याण के मुद्दों में भी सक्रिय रूप से शामिल हैं और 2014-2016 से एससी में निर्वाचित बार प्रतिनिधि रहे हैं।

Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image