औषधि विभाग व मोहित कुमार दिप (डीआई) की कार्यशैली पर उठने लगे हैं सवाल, कब तक होगी इसके जिम्मेदारों पर कार्यवाही ?
बलिया। जी हां हम बात कर रहे हैं बलिया के औषधि विभाग की, एक तरफ जहां योगी सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बड़े-बड़े दावे करके आमजनता के बीच विश्वास जुटाने में लगी हैं, वही योगी सरकार के कुछ अधिकारी सरकार की छवि धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण बलिया में देखने को मिल रहा है।
एक तरफ सरकार आमजन के स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर काफी गंभीर और संवेदनशील है वहीं बलिया में औषधि निरीक्षक मोहित कुमार दीप की देखरेख में सैकड़ों दुकानें बिना लाइसेंस के लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रही हैं। सूत्रों की माने तो यह दुकानदार खुद के ऊपर विभागीय कार्यवाही या विभाग के आलाधिकारियों से बचने के लिए साल में एक बार मोटी रकम भी पहुंचाते हैं, जिस कारण विभाग की छत्रछाया या उनके आला अधिकारी की छत्रछाया उन पर बनी रहती है। जिससे वह विभागीय कार्यवाही से बच जाते हैं। वहीं कुछ गिने-चुने दुकानदार जिन पर विभाग की नजरें टेढ़ी हो जाती है उस पर विभाग मुकदमा लिखवाने तक की भी कार्रवाई कर देता है। परंतु ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कुछ गिने-चुने दुकानदारों पर कार्यवाही कर देने से आम जनमानस की जिंदगी सुरक्षित हो जाएगी?