जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान राम के वियोग में दशरथ ने मंच पर ही तोड़ दिया दम, लोगो ने.....

बिजनौर। जिले के हसनपुर गांव में रामलीला के मंच पर राम के वनवास वियोग का मंचन कर रहे दशरथ (राजेन्द्र कश्यप) ने अभिनय के दौरान सच में ही दम तोड़ दिया। काफी देर तक तो दर्शक इसे अभिनय ही मानते रहे। पर जब वो काफी देर तक नही उठे तो लोगो ने उन्हें जाकर देखा तो वो सच मे मर चुके थे, मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है।

जिले के रेहड़ क्षेत्र के हसनपुर गांव में आयोजित रामलीला में पूर्व प्रधान राजेन्द्र कश्यप राजा दशरथ का अभिनय करते नजर आ रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो गुरुवार देर रात राम वनवास का दृश्य का मंचन हो रहा था। दशरथ सुमंत को राम-सीता और लक्ष्मण के साथ भेजते हैं और उन्हें घुमाकर वापस लाने के लिए कहते हैं। सुमंत वापस आकर राम के अयोध्या न लौटने की सूचना दशरथ को देते हैं, परंतु कलाकार राजेंद्र कश्यप राजा दशरथ के रोल में इतने डूब गए कि उनकी वास्तव में मौत हो गई। दर्शक और समिति के लोग इसे अभिनय ही समझते रहे, लेकिन पर्दा गिरने पर भी कोई प्रतिक्रया नहीं हुई। उन्हें देखा गया तो उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद रामलीला भी बंद कर दी गई।

Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image