मिलावटखोरों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए विभाग ने लिए मिठाई के आठ (8) नमूने, कार्यवाही की चेतावनी
बलिया। आगामी दिपावली त्योहार के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विरूद्ध जिलाधिकारी बलिया के निर्देश के क्रम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशाधन की टीम ने खेजुरी थाने के सहयोग से खेजुरी बाजार स्थित विभिन्न मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की कार्यवाही की। जिसमे टीम ने खेजुरी मनियर मोड़ स्थित दो प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण के उपरान्त छेने की मिठाई एवं खोवे में मिलावट के संदेह होने पर 02 छेने की मिठाई एवं 02 खोवे के नमूने जाँच हेतु संग्रहित किये गये। उक्त मिठाई की प्रतिष्ठान पर मौके पर FSSAI का लाइसेंस नही मिला तथा कारखाने में निर्माणाधीन मिठाईया खुले अवस्था मे होने के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दीपक श्रीवास्तव ने असंतोष व्यक्त करते हुए अविलम्ब सुधार करने हेतु नोटिस निर्गत किया। तत्पश्चात टीम ने अन्य प्रतिष्ठानों से 02 पेड़े के नंमूनें संदेह के आधार पर जाँच हेतु लिए। छापामार दल ने आगे बढ़ते हुये एक जलपान गृह से 01 मिल्क केक तथा 01 गुलाब जामुन का नमूना लिया। विभाग की इस कार्यवाही से खेजुरी बाजार में हड़कम्प मच गया तथा सभी मिलावटखोर अपनी दुकाने बन्द कर रफ्फूचक्कर हो गए।
वही अभिहित अधिकारी श्री महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी दिपावली पर्व तक विभाग सक्रियता के साथ मिलावटखोरो के मंसुबों पर पानी फेरता रहेगा तथा पुरी तत्परता के साथ ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये आमजनमानस को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध करवाने की मुहिम जारी रहेगी। वहीं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दीपक श्रीवास्तव ने आमजनमानस से अपील की हैं, कि मिठाई एवं अन्य खाद्य पदार्थ जो असमान्य रुप से रंगे हुये हो उसका सेवन करने से बचे तथा खाद्य पदार्थ खरीदने से पुर्व उस प्रतिष्ठान का FSSAI लाइसेन्स नम्बर का अवलोकन आवश्य कर ले। छापामार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश यादव, श्री संतोष कुमार, श्री नरेन्द्र कुमार, श्री प्रेम कुमार यादव तथा खाद्य सहायक श्री दया शंकर सम्मिलित थे।