क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के आरआई राज भूषण की देखरेख में आरटीओ विभाग बना दलाली का अड्डा, भ्रष्टाचार में......


क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के आरआई राज भूषण की देखरेख में आरटीओ विभाग बना दलाली का अड्डा, भ्रष्टाचार में लिप्त ऐसे अधिकारियों पर कब पड़ेगी जनपद की तेजतर्रार मुखिया अदिति सिंह की नजर?

बीना दलालो को पकड़े नही हो पाता आमजनता का कोई भी काम, दलालो की हर फाइल पर बधा हैं अधिकारियों के पैसे


बलिया। जी हां हम बात कर रहे है बलिया के परिवहन विभाग की, जहां एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार कम करने के लिए रोज नए नए तरीके अपना रही है वही बलिया परिवहन विभाग अपनी भ्रष्टाचार वाली आदतों से बाज नही आ रहा है। जिससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि भले ही योगी सरकार भ्रष्टाचार के मामले पर अपनी पीठ थपथपा ले रही हो लेकिन अभी तक भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा पाने में योगी सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही हैं। क्यो कि अभी भी योगी सरकार के कुछ भ्रष्ट अधिकारी ऐसे हैं जो सरकार की नीतियों पर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। जिसका एक जिताजगता उदाहरण बलिया का परिवहन विभाग है जहां पर बिना दलाल को पकड़े आमजनता का कोई भी काम आसानी से नही हो सकता हैं। अगर इसकी सत्ययता की जांच की जाए तो आरआई राजभूषण का ऑफिस है जहां पर अनेको दलाल की भीड़ हमेशा झुंड बनाए खड़ी रहती हैं। और वह जानता का परिवहन विभाग से जुड़ा हर काम जनता से लिए गए पैसो को विभाग के रसूखदारों को देकर अपने मनमानी तरीके से करवाते है। वहीं सूत्रों की माने तो जनता द्वारा मानक से ज्यादा वसूले गए पैसों में से हर फाइल पर अधिकारियों का भी हिस्सा बधा हुआ है। आखिर ऐसे में कैसे होगा योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त समाज का सपना पूरा? अब सबकी निगाह सरकार के साथ साथ जिले की तेजतर्रार जिलाधिकारी अदिति सिंह पर बनी हुई है। कि क्या वह इस प्रकार की अवैध वसूली पर अंकुश लगाते हुए ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही करेंगी?

Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image