जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को मिला टेबलेट, सभी ने मुख्यमंत्री को कहा थैंक्स


टैबलेट पाने के बाद योवाओ के चेहरे पर दिखी खुशी, बोले ऑनलाइन क्लास करने में मिलेगी सहूलियत

बलिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा युवाओं को वितरित किये गए टेबलेट व स्मार्ट फोन वितरण योजना के अंतर्गत जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के भी 100 छात्रों को टेबलेट प्राप्त हुआ। यह वितरण कार्यक्रम लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया था। बलिया जनपद के कुल 200 विद्यार्थियों का चयन इस कार्यक्रम के लिए हुआ था। जिसमे टाउन पॉलीटेक्निक के भी 100 विद्यार्थियों को टेबलेट प्राप्त हुए। इस कार्यक्रम के निमित्त बलिया से विद्यार्थियों का दल अपने अध्यापकों के नेतृत्व में लखनऊ गया था।

इस वितरण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए ए डी आई ओ एस को एक दिन पहले ही लखनऊ भेजा दिया गया था साथ ही विश्वविद्यालय स्तर पर डाॅ सुजीत कुमार को नोडल अधिकारी नामित किया गया था। इन अधिकारियों ने लखनऊ प्रशासन और यूपी डेस्को के साथ समन्वय स्थापित करते हुए युवाओं को आवागमन की सुविधाएं उपलब्ध कराईं। टेबलेट प्राप्त करने के बाद युवाओं ने कहा कि उन्हे कोरोना काल में ऑनलाइन अध्ययन में इससे काफी सुविधा प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त आगे भी बेहतर अध्ययन में इससे सहूलियत मिलेगी क्योंकि शासन इसके द्वारा लगातार स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराएगा। विद्यार्थियों ने इस उपहार के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image