बलिया। प्रदेश में भृगु एक्सप्रेस समाचार पत्र निडर व निष्पक्ष खबरों को प्रकाशित करने के लिए जाना जाता है। खबरों की निष्पक्षता के कारण भृगु एक्सप्रेस समाचार पत्र की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इन दिनों शासन में भी भृगु एक्सप्रेस में प्रकाशित खबरों को गंभीरता से संज्ञान में लिया जा रहा है। पिछले दिनों बलिया के औषधि निरीक्षक (डीआई) मोहित कुमार दीप द्वारा जिले में मेडिकल स्टोर संचालको से अबैध वसूली की खबर को भृगु एक्सप्रेस ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसका शासन ने संज्ञान लेते हुए मोहित कुमार दीप को बलिया से से कार्यमुक्त करते हुए नए औषधि निरीक्षक की नियुक्ति कर दी है।
भृगु एक्सप्रेस की खबर का शासन ने लिया संज्ञान, बलिया से कार्यमुक्त किए गए भष्ट्राचार में लिप्त औषधि निरीक्षक मोहित कुमार दिप