बलिया में बेकाबू हुआ किलर कोरोना, चारो तरफ हाहाकार, जिला प्रशासन ने लोगो से फालतू बाहर ना निकलने की, की अपील
बलिया। जनपद में मंगलवार को आई कोरोना बुलेटिन ने सबको सकते में डाल दिया है। क्यों कि आज की आई रिपोर्ट में 100 संक्रमित मरीज मिले है जबकि कुल संख्या 423, हो गयी है वहीं आज 128 मरीज स्वस्थ्य हुए है। जबकि अभी भी जनपद में एक्टिव केस की संख्या 294 है।