भृगु नगरी में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, आज भी मिले दर्जन भर मरीज
बलिया। भृगु नगरी के जनपद बलिया में एक बार फिर कोरोना अपना प्रकोप दिखाना सुरु कर दिया है, क्यों कि जनपद में दिनप्रतिदिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 15 पॉजिटिव केस मिले है। ऐसे में जिला प्रशासन अपने सभी नागरिकों से कोरोना गाइडलाइंस का शत प्रतिशत पालन करने के लिए बार-बार अपील कर रहा है। इस बाबत बलिया के नवागत जिलाधिकारी इंद्रा विक्रम सिंह ने सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए ये सख्त निर्देश दिए हैं कि जो व्यक्ति कोरोना नियमो का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।