श्रीनगर। जम्मू- कश्मीर के किश्तवाड़ से आज गुरुवार की देर शाम एक बुरी खबर सामने आई है। यहां जिले के केशवां में एक दर्दनाक सड़क हादसे में छः लोगों की मौत हो गई। 6 लोगों में से पांच ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में सांसें टूटी गईं। जानकारी के मुताबिक यह हादसा गाड़ी के खाई में गिर जाने से हुआ। बताया जा रहा है कि बारिश और बर्फबारी होने की वजह से सड़क पर बहुत ज्यादा फिसलन हो गई है, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना की सूचना के बाद इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया जा रहा था, जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
किश्तवाड़ में खाई में गिरी सवारियों से भरी कार, 6 लोगों की दर्दनाक मौत