बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया से संबद्ध श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर व सगरपाली निवासी रोहित सिंह को जेआरएफ में सफलता प्राप्त हुई है। रोहित सिंह के इस सफलता पर श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण एवं छात्रों में खुशी की लहर है। ज्ञातव्य हो कि रोहित ने इससे पूर्व चार बार नेट की परीक्षाएं उत्तीर्ण की है। श्री सिंह की सफलता पर प्राचार्य डॉ ओ पी सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार श्रीवास्तव, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव, संकायाध्यक्ष डॉ साहेब दुबे, डॉ वंदना पाण्डेय, डॉ मनीष कुमार एवं शिक्षक संघ के जनपद अध्यक्ष डॉ बृजेश सिंह महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार राय विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ जैनेंद्र कुमार पाण्डेय ने उन्हें बधाई देते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की है। वहीं रोहित की सफलता पर उनके गाव सागरपाली में भी खुशी की लहर है, उनके इस सफलता पर परिजनो के साथ साथ ग्रामवासियों में भी खुशी का माहौल है।
जेआरएफ में सफलता प्राप्त कर रोहित सिंह ने बढ़ाया बलिया का मान