खाकी के कर्तव्यों को शर्मसार करती बलिया पुलिस, जिनपर आए दिन लगते है गंभीर आरोप, आज उन्हें ही मिल रही क्रीम पोस्टिंग
बलिया। जी हां हम बात कर रहे है बलिया के पुलिस महकमे की, एक तरफ जहां पुलिस के कंधों पर सुशासन व कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी होती है वही बलिया पुलिस महकमे में इसकी धज्जियां उड़ते हुए नजर आ रही है।
बताते चलें कि जिन पुलिसकर्मियों पर कभी काफी गंभीर आरोप लगे थे और उनको जिले के पुलिस मुखिया द्वारा लाईन हाजिर या निलंबित किया गया था, आज वही हर चौकी और थाने के चार्ज पर है। इससे पुलिस की ट्रांसफर पोस्टिंग की कार्यशैली पर अब आमजनमानस भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करने लगा है।