बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह का जीत तय, जबकि रसड़ा से बीएसपी प्रत्याशी उमाशंकर सिंह को टक्कर देते हुए सपा प्रत्याशी......
• दीपक तिवारी, संपादक
बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह का जीत तय, जबकि रसड़ा से बीएसपी प्रत्याशी उमाशंकर सिंह को टक्कर देते हुए सपा प्रत्याशी......
बलिया।बलिया की सातो विधानसभा सीट में से बीजेपी के सदर प्रत्याशी दयाशंकर सिंह का जीतना तय है। वहीं चुनाव के रुझान के अनुसार बांसडीह से केतकी सिंह का भी जित लगभग तय माना जा रहा है। वही बेल्थरारोड, फेफना, सिकंदरपुर व बैरिया में सपा आगे चल रही है। जबकि रसड़ा में बीएसपी प्रत्याशी उमाशंकर सिंह को टक्कर देते हुए सपा प्रत्याशी दूसरे स्थान पर है।