बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के मझौली शंकरपुर की माँ वैष्णवी देवी के यहां चैत्र महीने के नवरात्रि में लगने वाले मेले में जमकर पशु पक्षियों की खरीद व बिक्री हुई, जिसमे बेजुबान तोता 1200 रुपए जोडा से लेकर 2000 रुपए जोड़े तक मे बिका। और स्थानीय पुलिस तमाशबीन बनी रही।
बताते चलें कि प्राचीन समय से चैत्र माह के नवरात्रि में मझौली, शंकरपुर में माँ वैष्णवी देवी के स्थान पर मेले का आयोजन होता आया है, जिसको देखने के लिए यहां क्षेत्रीय लोगो के साथ-साथ दूरदराज से भी लोग आते है। और माता रानी के दर्शन के साथ साथ मेला का भी लुफ्त उठाते है। परंतु इस मेले की गरिमा तब तार-तार हो गयी जब थाने से महज कुछ ही दूरी पर लगने वाले इस मेले में जमकर बेजुबानों की खरीद बिक्री हुई। सबसे ताज्जुब की बात तो यह है कि कुछ स्थानीय लोगो ने इसका विरोध भी किया, जिसकी सूचना पर पहुचीं पुलिस अपना खानापूर्ति कर बैरंग ही वापस लौट आयी। पुलिस की इस कार्यशैली को लेकर लोगो मे तरह तरह की चर्चाएं होती रही।
क्या बोले प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा
जब मीडिया ने इस बाबत प्रभारी निरीक्षक बांसडीहरोड़ से बात किया तो थाने से कुछ ही दूरी पर होने वाले इस गोरखधंधे पर पर्दा डालते हुए उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मुझे नही है, इसको मैं तत्काल दिखवा रहा हूं।