रसड़ा के अनाधिकृत प्राइवेट ऋषि चिकित्सालय को किया गया सील
सुनील सिंह द्वारा बिना किसी सर्जरी की डिग्री के, किया जा रहा था मरीजो की ज़िंदगी से खेलवाड़
बलिया। जनपद में अवैध व मानक के विपरीत चलने वाले प्राइवेट चिकित्सालय व नर्सिंग होम पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर प्राइवेट हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम की सघन जांच किए जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा चिकित्सा अधिकारी की टीम बनाई गई है ।
अभियान के तहत वरिष्ठ संपादक दीपक तिवारी व वरिष्ठ भाजपा नेता अनुप सिंह द्वारा मिली शिकायत पर ऋषि हॉस्पिटल, रसड़ा के आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि दो मरीजों का ऑपरेशन डॉक्टर सुशील कुमार सिंह, आयुष चिकित्सक द्वारा किया गया, जो सर्जरी के लिए अधिकृत नहीं है। इसके अलावा ऑपरेशन थिएटर में कई सारी अनियमितता पाई गयी। डॉक्टर देवेंद्र प्रसाद सरोज, एम0बी0बी0एस0, एम0एस0 तथा डॉक्टर देवेंद्र रजक एम0बी0बी0एस0 के नाम पर हॉस्पिटल का पंजीकरण कराया गया है। दोनों डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए। परिणाम स्वरूप उप जिलाधिकारी रसड़ा, श्री सर्वेश यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 विजय यादव तथा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा, बब्बन यादव द्वारा ऋषि हॉस्पिटल को सील कर दिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि यह अभियान जारी रहेगा तथा ऐसे अनधिकृत चिकित्सालयो के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।