छोटे छोटे व्यवसायियों को चखना की दुकान बता कर प्रताड़ित करने वाले प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह खुद दे रहे पियक्कड़ों को संरक्षण
सार्वजनिक जगह पर पियक्कड़ों को उत्पात मचाने से रोक पाने में नाकामयाब प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा छोटे व्यवसायियों पर दिखा रहे अपनी पुलिसिंग का बल
बलिया। भले ही देश की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार गरीब व असहाय लोगो के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं लेकिन बलिया में सुखपुरा प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह छोटे व्यवसायियों को प्रताड़ित कर सरकार के सपनों पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण सोमवार को जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ जहां सुखपुरा प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह खुद को दुध का धुला साबित करने के लिए छोटे छोटे व्यवसायियों को चखना की दुकान बता कर प्रताड़ित कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों का यह आरोप है कि करनई मुख्य चट्टी पर पियक्कड़ों उत्पात कम होने का नाम नही ले रहा है। करनई चट्टी पर पियक्कड़ इस कदर उत्पात मचा रहे हैं कि वहां से महिलाओं और लड़कियों सहित राहगीरों का आना-जाना दूभर हो गया है। अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि जो सुखपुरा पुलिस शराबियों व नशेड़ीयो के खिलाफ अभियान चला रही है वही सुखपुरा थाना क्षेत्र में ही पियक्कड़ इतना उत्पाद कैसे मजा ले रहे हैं अब देखना यह है कि जिले के पुलिस मुखिया व आलाधिकारी इस मामले को कितना गंभीरता से लेते हैं?