शांति पैरामेडिकल कालेज ऑफ फार्मेसी, मझौली में धूमधाम से मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस, दिए गए स्वस्थ्य रहने के टिप्स
बलिया। जनपद के शांति पैरामेडिकल कॉलेज आफ फार्मेसी मझौली के प्रांगण में रविवार को फार्मेसी के छात्र छात्राओं और अध्यापकों द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रशांत कुमार गिरी की अध्यक्षता में छात्रों और अध्यापकों ने एक भव्य रैली निकाली, जो कालेज प्रांगण से निकलकर घोरौली तक गई। रैली के वहां पहुंचने के बाद फार्मासिस्ट के छात्र-छात्राओं द्वारा आमजनमानस को स्वास्थ्य और सेहत के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही साथ वक्ताओं ने फार्मासिस्ट के महत्व की और उनकी बारीकियों पर भी प्रकाश डाला। रैली के दौरान कालेज के प्रिंसिपल श्री गिरी ने बताया कि यह रैली फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया (PCI) के गाइड लाइन के अनुसार निकाली गई है, जिसमें (PCI) के द्वारा दिए गए थीम "फार्मेसी यूनाइटेड इन एक्शन फ़ॉर ए हेल्दीयर वर्ल्ड" (pharmacy united in action for a healthier world) का भी प्रयोग किया गया है। इस मौके पर मुख्य रूप से कालेज के प्रिंसिपल प्रशांत कुमार गिरी, अध्यापक अक्षय, संदीप, महफूज, के साथ लाइब्रेरियन प्रमोद तिवारी, कृष्णा यादव, सुजीत व कृष्ण कुमार रजक आदि लोग मौजूद रहे।