बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को गृह विज्ञान विभाग में पोषण सप्ताह मनाया गया। जिसके अंतर्गत छात्राओं को पोषण और स्वास्थ्य के प्रति विभिन्न क्रियाओं जैसे पोषण, प्रदर्शन, खाद्य वस्तुओं को पहचानना तथा उसके विषय में बताया गया, व साथ ही साथ खेल-खेल में सिखाया एवं जागरूक किया गया। यह संपूर्ण कार्यक्रम निदेशक शैक्षणिक डॉ पुष्पा मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। साथ ही गृह विज्ञान की सहायक आचार्य डॉ रंजना मल्ल, डॉक्टर तृप्ति तिवारी, डॉक्टर संध्या एवं सौम्या तिवारी की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ। विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की हर किसी ने सराहना की।
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग ने मनाया पोषण सप्ताह