रिपोर्ट - नरेंद्र राय (मिंटू)
यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन जनपद इकाई की जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, विस्तार पर दिया जोर
गाजीपुर। यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन जनपद इकाई गाजीपुर की जिला कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष कमलेश यादव ने अपने सभी तहसील व ब्लॉक पदाधिकारियों को अपने- अपने क्षेत्र में बैठक कराने को कहा तथा संगठन के विस्तार पर चर्चा करते हुए कहा कि संगठन जितना बड़ा होगा हम उतना ही मजबूत होंगे। इसलिए आप सभी पदाधिकारी संगठन के विस्तार के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। इसी क्रम में संस्थापक अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने कहा कि सभी तहसील और ब्लॉक अध्यक्ष अपनी जिम्मेदारी को समझे तभी संगठन उनके साथ खड़ा रहेगा। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए श्री यादव ने कहा कि सीघ्र ही परिचय पत्र व नवीनीकरण का काम सुरू किया जाएगा। संगठन के प्रदेश महामंत्री इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हमारा संगठन 22 जिलो में काम कर रहा है, लेकिन पूरे प्रदेश में जल्द ही इसका विस्तार किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता जफर इकबाल उर्फ गुड्डू (मंडल प्रभारी) ने किया। बैठक में मुख्य रूप से उपेंद्र यादव, इंद्रजीत सिंह, कमलेश यादव, जफर इकबाल, हैदर अली, रविंद्र यादव, ज्योति सिंह, राजेश यादव, नरेंद्र राय, छोटू यादव, नीरज कुमार, विनोद यादव, घनश्याम सिंह, पी एन कुशवाहा, अविनाश यादव, गोपाल पांडे, रमेश यादव, आकाश विश्वकर्मा, डीएन यादव, मो. आरिफ, ओपेंद्र यादव, गुलाम अली खां श्याम चौहान आदि लोग मौजूद रहे।