पन्द्रह दिन से अधिक बुख़ार हो सकता है कालाजार, आइए जाने इसके रोकथाम के लिए क्या कहते है विशेषज्ञ

बलिया। कालाजार से मुक्ति के लिए बलिया स्वास्थ्य विभाग सक्रियहो गया है जिसके रोकथाम के लिए वर्तमान समय में 6 ब्लॉकों में छिड़काव करवाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने बताया कि कालाजार एक जानलेवा रोग है जो बालू मक्खी के काटने से फैलता है और अक्सर यह ग्रामीण क्षेत्रों में मकान के दरारों में पायी जाती है। इससे बचाव के लिए घर के आसपास साफ़-सफाई का ध्यान रखकर एवं मच्छरदानी का प्रयोग कर इस रोग से बचा जा सकता है।

साथ ही जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि जनपद के 11 ब्लॉक कालाजार से प्रभावित हैं। जिसके लिए 6 सितंबर से दो ब्लॉकों हनुमानगंज और बांसडीह में कालाजार रोधी सिंथेटिक पायराथ्राईड आईआरएस का छिड़काव हो चुका है। वर्तमान में छह ब्लॉक मुरली छपरा, मनियर, रेवती, नरही, कोटवा, चिलकहर में आईआरएस का छिड़काव किया जा रहा है। इससे मिट्टी के घरों में पनपने वाली सफेद मक्खी (बालू मक्खी) को खत्म किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि जनपद में जनवरी 2022 से अब तक कालाजार के 13 रोगी पाए गये हैं। जिसमें चार वीएल (बुखार वाला कालाजार के) और नौ पीकेडीएल (चमड़े वाला कालाजार) के मरीज हैं। उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को 15 दिन से अधिक बुखार आना, भूख नहीं लगना, खून की कमी, वजन घटना, त्वचा का रंग काला होना आदि कालाजार के लक्षण हो सकते हैं। इसका सबसे मुख्य लक्षण त्वचा पर धब्बा बनना है। यदि किसी व्यक्ति में यह लक्षण पाये जाएँ तो तत्काल अपने नजदीक के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला चिकित्सालय पर निःशुल्क जांच कराकर पूरा इलाज कराएं। यह बीमारी एक बार ठीक होने पर लापरवाही न करें क्योंकि यह बीमारी एक बार ठीक होने पर दोबारा से शुरू हो सकती है। इसलिए चिकित्सक की सलाह बेहद जरूरी है।

 रोकथाम के लिए करे यह उपाय

• अपने घर को साफ रखना चाहिए। दीवार एवं आसपास के कोनों की नियमित और पूरी सफाई आवश्यक है। 

• घर में प्रकाश आना चाहिए।

• रोगी एवं स्वस्थ व्यक्ति की कड़ी (बालू मक्खी) को नष्ट करने के लिए छिड़काव जमीन से छह  फीट की ऊंचाई तक कराएं तथा तीन महीने तक घरों में में किसी प्रकार की सफेदी और पुताई न कराएं। 

• कमरे के जमीन से दीवार की कुछ ऊंचाई तक पक्की दीवार की चुनाई कराएं।



Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image