यातायात नियमों की बलिया में जमकर उड़ रही धज्जियां, यातायात प्रभारी विश्वदीप सिंह बने मूकदर्शक

माल वाहन पर बैठ कर जाते लोग

बलिया। एक तरफ जहां प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा अभियान से लेकर तमाम कई अन्य योजनाएं चला रही है व साथ ही साथ कई सारे नियमो में बदलाव कर उसका कड़ाई से अनुपालन करने का भी निर्देश जारी किया जा रहा है। पर योगी सरकार के यह सारे नियम बलिया में आकर हवा-हवाई हो जा रहे है। हम बात कर रहे है बलिया के यातायात व्यवस्था की, जहां एक तरफ पुलिस महकमे के मुखिया राज करण नैय्यर द्वारा बलिया के यातायात व्यवस्था का जिम्मा एसआई विश्वदीप सिंह के कंधों पर सौपा गया है, वहीं यातायात प्रभारी विश्वदीप सिंह इसका कड़ाई से पालन करवाने में पूरी तरह फेल साबित हो रहे है। सिर्फ इतना ही नही शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। स्थानीय लोगो का कहना है कि ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर विश्वदीप सिंह जिस समय पूरा शहर जाम से जूझ रहा होता है उस समय वो हर रोज शाम के समय सतनी सराय व कदम चौराहे के आसपास रहते है। सूत्रों की मानें तो उनका ऐसा करने के पीछे मकसद यह है कि सतनी सराय व महावीर घाट रोड में खाद्य सामग्री के बड़े बड़े गोदाम है जिसका सारा माल बाहर से आकर वहीं उतरता है जिसका ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर अपनी वर्दी की हनक दिखा कर भरपूर फायदा उठाते है। जिससे यूपी के तेजतर्रार IPS अधिकारी व बलिया के पुलिस अधीक्षक राज करण नैय्यर की भी खूब किरकिरी हो रही है। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या एसआई विश्वदीप सिंह के कृत्यों की जांच करवाकर पुलिस अधीक्षक इनके विरुद्ध कोई विभागीय कार्यवाही करते है या इनको इनाम स्वरूप कोई अच्छी क्रीम पोस्टिंग देते है?





Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image