बैरिया, बलिया। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री,धरती पुत्र स्व.श्री मुलायम सिंह यादव जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मंगलवार को बलिया बैरिया मार्ग एनएच 31 बैरिया पंचायत स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर राज प्रताप यादव ने कहा कि श्री यादव देश के एक अच्छे राजनीतिक व्यक्ति थे। वे जब रक्षामंत्री रहे तो सेनाओं के प्रति संवेदनशील रहते थे। इसलिए उनको धरतीपुत्र के नाम से लोग जानते थे। उनकी इतनी लोकप्रियता थी की आजादी के नेताओं के साथ काफी सराहनीय कार्य किया। पहले परम्परा थी कि शहीद सैनिक की टोपी उनके गांव पहुंचाया जाता था। जब वे रक्षामंत्री बने तो पहला निर्णय सेना के प्रति लिया कि जो भी सैनिक अपनी जान गंवाता है तो उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पूरे राजकीय सम्मान के साथ पहुंचाया जाय। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में राज प्रताप यादव, दशरथ प्रधान, ओमप्रकाश लालू यादव 10 वीरेंद्र यादव अरविंद तिवारी चंद्रशेखर यादव सुरेश सिंह राजकुमार पाण्डेय अमर देव यादव आदि मौजूद रहे।
पार्टी कार्यालय पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन किया अर्पित