पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर की छवि धूमिल कर रहे सुखपुरा प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह, अपने प्राइवेट....


पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर की छवि धूमिल कर रहे सुखपुरा प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह, अपने प्राइवेट लोगो को थाने में बिठाकर उनसे करवाते है वसूली


बलिया। एक तरफ जहां यूपी के तेजतर्रार IPS अफसरों में बलिया पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर की गिनती की जाती है वहीं दूसरी तरफ सुखपुरा प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह अपनी करतूतों से पुलिस अधीक्षक बलिया की क्षेत्र में किरकिरी करवाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। जी हां हम बात कर रहे है वसूली करवाने के नाम से मशहूर सुखपुरा प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह की, जिनकी वसूली की चर्चा पूरे जनपद में है। बीते दिनों दोक्टी एसओ रहते हुए अवैध शराब तस्करी में संलिप्तता की शिकायत पर आजमगढ़ डीआईजी ने इनको लाइन हाजिर कर दिया था। बावजूद इसके पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा इनको सुखपुरा थाने की कमान सौंप दी गई, पर यहां भी इनकी अवैध वसूली की चर्चा सुर्खियों में रही। सिर्फ इतना ही नही अमित सिंह के वसूली के रवैये से प्रताड़ित सैकड़ों व्यवसायी जिलाधिकारी के दरबार मे अपनी गुहार लगाने पहुच गए फिर भी आज तक अमित सिंह को बेदाग मानते हुए उनको सुखपुरा का प्रभारी निरीक्षक का चार्ज दिया गया है, जबकि इनसे अधिक तेजतर्रार व बेदाग छवि के इंस्पेक्टर जनपद में मौजूद है फिर भी उनके पास कोई चार्ज नही है। वहीं विभागीय सूत्रों की माने तो प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह अपने कुछ खास स्थानीय लोगो को हर वक़्त अपने साथ रखते है जो कि थाने पर आए फरियादियों से उनका काम करवाने के एवज में वसूली कर प्रभारी निरीक्षक को देते है। अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुलिस अधीक्षक बलिया अपनी खुद की किरकिरी करवा कर प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा को क्यों बचा रहे हैं? अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हुई है कि क्या अमित सिंह के कुकृत्यों की जांच करवा कर पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर उनके खिलाफ कोई विभागीय कार्रवाई करते हैं या फिर प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा उनकी आंखों में धूल झोंकने में फिर से कामयाब हो जाते हैं।






Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image