राजधानी एक्सप्रेस से लापता केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान सुरेंद्र की तलाश में जुटी जीआरपी पुलिस

बलिया। विगत 27 सितंबर को राजधानी एक्सप्रेस में सफ़र कर रहे केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान के ट्रेन से गायब होना जीआरपी बलिया के लिए सर दर्द बन गया है। जिसे लेकर जीआरपी बलिया गुमशुदा जवान की तलाश में जूट गई है। जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद जिले के गुमान कस्बा निवासी सुरेंद्र सिंह 40 वर्ष पुत्र रक्षपाल सिंह जो असम की 142वीं केन्द्रीय सुरक्षा बल की जोनाकी नगर में तैनात था। सुरेंद्र 27 सितम्बर को राजधानी एक्सप्रेस में जोनाकी स्टेशन से सवार हुआ और बलिया रेलवे स्टेशन से उसी रात 1 बजकर 30 मिनट पर जब ट्रेन बलिया होते हुए वाराणसी पहुंची तो वह अपनी सीट से गायब हो गया। उसके संग यात्रा कर रहे फैजी जो कश्मीर जा रहा था उसने बताया कि वह जवान अपने मोबाइल फ्लाइट मूड में करके गेम खेल रहा था इसी बीच उसकी आंखें लग गयी और जब 4 बजकर 20 मिनट पर साथी फैजी की आंख खुली तो वह गायब मिला। सुरेंद्र की सीट पर उसका कम्बल वाला बैग पड़ा हुआ था। उसने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जिस पर पुलिस के आला अधिकारियों ने गायब फौजी के बारे पता लगाने की जिम्मेदारी मोबाइल टावर की स्थिति के अनुसार जीआरपी थाना बलिया को सौंप दिया। केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान सुरेन्द्र का तत्काल पता लगा ने के निर्देश दिए हैं। गायब केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान सुरेंद्र के हुलिया के बारे में बताया गया है जिसके अनुसार उसने गोल गले की टीशर्ट और ब्लू रंग जीन्स पहने हुए था और उनका रंग सांवला बताया गया है। जिसका पता लगाने के लिए जीआरपी पुलिस जगह जगह तलाश में जुटी हुई है।



Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image