बलिया। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार गुरुवार को जिलाधिकारी महोदया एवं जिला आबकारी अधिकारी महोदय के निर्देशन में जनपद बलिया में भीमपुरा, सिकरिया, ताड़ीबाड़ा, नगरा रसड़ा के ईंट के भट्टे पर दबिस दी गई। जिसके अंतर्गत मौके से 03 महिलाओं के पास से काफी मात्रा में कच्ची शराब व शराब बनाने की सामग्री बरामद हुई। टीम द्वारा कविता पत्नी परदेसी, ब्रशमुनि पत्नी सतसंघ लोहरदगा झारखण्ड, इतवारी पुत्री रामू भदोही पारा लोहरदगा झारखण्ड कोमौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब और 500 किलोग्राम लहन को नष्ट करवा दिया गया।अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कारवाही की जा रही है।
30 लीटर कच्ची शराब व 500 किलोग्राम लहन के साथ तीन महिला गिरफ्तार