बलिया। शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में मादक पदार्थ एवं अवैध शराब/बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी महोदया व जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में वुधवार को जिला आबकारी मय फोर्स सहित आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार, दिनेश पासवान, संदीप यादव, प्रतीक्षा मौर्या व विनय राय रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत भाखर एवं रेवती कस्बे में संदिग्ध स्थानों व इट भठ्ठे पर दबिस देने पहुंचे जहां से दबिस के दौरान आबकारी विभाग की टीम को कुल 90 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई जिसके बाद आबकारी विभाग ने आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में दो अभियोग पंजीकृत कर कुछ लोगो को हिरासत में ले लिया, साथ ही शराब बनाने की भट्ठी तथा लगभग 1000 किलो ग्राम लहन को मौके पर नष्ट करवा दिया। आबकारी विभाग की इस कार्यवाही से जनपद के अवैध व कच्चे शराब के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
कच्ची शराब के खिलाफ बलिया आबकारी विभाग ने छेड़ा अभियान, आइए जानते है पूरा मामला