ददरी मेला व कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर होने वाली भीड़ के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने तैयार किया रुटमैप


बलिया। जनपद बलिया में ददरी मेला व कार्तिक पूर्णिमा स्नान महापर्व को होने वाली भीड़ के दृष्टिगत 07 नवंबर की शाम 03 बजे से 08 नवंबर तक कार्यक्रम की समाप्ति तक की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार है।

1- दुबहड़-  बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास दिनांक 07.11.2022 को समय 15.00 बजे से स्नान पर्व समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि वाहन नरही व फेफना  की तरफ जाना चाहते हैं तो चिरैया मोड़ से होते हुए सहतवार, बाँसडीह ,सुखपुरा, गडंवार(त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरही जायेगे।

2- बाँसडीहरोड- रेवती, सहतवार, बाँसडीह की तरफ से आने वाले वाहन को  थाना बाँसडीहरोड के पास दिनांक 07.11.2022 समय 15.00 बजे से स्नान पर्व समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि वाहन नरही, रसड़ा व फेफना  की तरफ जाना चाहते हैं तो सुखपुरा, गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए फेफना,नरहीं जायेंगे।

3- हनुमानगंज- सिकन्दरपुर से आने वाले भारी वाहनों को हनुमानगंज चौकी के पास दिनांक 07.11.2022 समय 15.00 बजे से स्नान पर्व समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि सिकन्दरपुर से आने वाले वाहन दुबहड़ हल्दी बैरिया जाने चाहते है तो सुखपुरा बाँसडीह सहतवार होते हुए जायेगें तथा यदि वाहन नरही व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो सुखपुरा,गडंवार(त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरही जायेगे।

4- फेफना तिराहा- रसड़ा व नरहीं की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहा के पास दिनांक 07.11.2022 समय 15.00 बजे से स्नान पर्व समाप्ति तक रोका जायेगा । यदि वाहन बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जायेगें।

5- अगरसण्डा- गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसण्डा के पास दिनांक 07.11.2022 समय 15.00 बजे से स्नान पर्व समाप्ति तक रोका जायेगा ।  यदि वाहन हल्दी, बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जायेगें।

6- माल्देपुर,बहादुरपुर,तीखमपुर,पिपरा डाला और निरालानगर से बलिया शहर व शहर से लेकर श्रीरामपुर तक सभी प्रकार के वाहन पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेंगे ।

नोट- आपातकालीन वाहनों जैसे एम्बुलेन्स, फायर टेण्डर व विशेष अनुमति प्राप्त वाहनों को छूट रहेगी।





Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image