बैरिया। रेवती थाना क्षेत्र के नवका गांव में बुधवार की रात्रि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के बड़े भाई श्री प्रकाश सिंह के खेत में लगा ट्यूबेल डीजल इंजन का पार्ट पर चोरो ने अपना हाथ साफ कर लिया। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि खेत की सिंचाई के लिए इंजन में लगा 300 मीटर पाइप भी चोर साथ लेकर चले गए। यह पूरा मामला तब सामने आया जब श्री प्रकाश सिंह गुरुवार की सुबह खेत घूमने गए और जब उनकी नजर अपनी खुले हुए ट्यूबवेल पर पड़ी। खुला हुआ इंजन देखकर वह दंग रह गए और पूरी घटना की जानकारी रेवती पुलिस दी। इस घटना से क्षेत्र के किसानों में कहीं न कहीं डर की स्थिति बनी हुई है। किसानों का कहना है कि खेत की सिंचाई करने के लिए इंजन रखना जरूरी है और फिर ठंड के मौसम में कहां कहां इंजन की रखवाली की जाएगी, हालांकि इस पूरे मामले की छनबीन में पुलिस जुट गई है।
रिपोर्ट - निर्भय कुमार पाण्डेय