एंटी नारकोटिक्स टीम बाराबंकी की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ करोड़ की स्मैक के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार


बाराबंकी (लखनऊ)। शासन की मंशा के अनुरूप व पुलिस उपमहानिरीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स लखनऊ के निर्देशन में मादक पदार्थ की तस्करी व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक अमर बहादुर एएनटीएफ के पर्यवेक्षण में थाना एंटी नारकोटिक्स बाराबंकी व एन0सी0बी0 लखनऊ की संयुक्त टीम ने एक शातिर मादक पदार्थ तस्कर मोहम्मद अनीस पुत्र मोहम्मद हमीद निवासी छितौनी पोस्ट उस्मानपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी को सफदरगंज चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक के पास से एक स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल व दो पैकेट स्मैक जिसका कुल वजन 1.470 किलोग्राम जिसकी अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ रुपए बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवक के बारे में टीम के प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना कोठी जनपद बाराबंकी में पूर्व से ही गोवध व गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे पजीकृत हैं। फिलहाल युवक से पूछताछ कर महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त की जा रही है जिसके आधार पर भविष्य में आगे कार्यवाही की जा सके। कार्यवाही करने वाली टीम में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक सूरज सिंह प्रभारी थाना एएनटीएफ बाराबंकी, उपनिरीक्षक श्री पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, हेड कांस्टेबल भीम सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह का0- अजीत कुमार मिश्रा अमरपाल, कृष्ण कुमार यादव व मोहम्मद शाहबाज आदि शामिल रहे। वहीं कार्यवाही करने वाली टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लखनऊ द्वारा ₹25000 का नगद इनाम व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है।

Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image