हरिशंकर प्रसाद विधि महाविद्यालय में बटा स्मार्टफोन व टैबलेट, आइए जाने डिवाइस पाकर क्या कहा छात्र छात्राओं ने.....


बलिया। शासन की महत्वकांक्षी योजना टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को हरिशंकर प्रसाद विधि महाविद्यालय के बहुउद्देशीय हाल में तृतीय चरण मे 47 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन डिवाइस का वितरण किया गया। इससे पहले प्रथम एवं द्वितीय चरण में 92 डिवाइस वितरण किए गए थे, अब तक कुल 139 डिवाइस वितरण किए जा चुके है। छात्र-छात्राएं मोबाइल डिवाइस प्राप्त कर अपनी खुशी का इजहार करते हुए अपने गुरुजनों सहित योगी आदित्यनाथ सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। छात्र छात्राओं ने प्रभारी प्राचार्य श्री अभय कुमार श्रीवास्तव, श्री शैलेंद्र कुमार सिंह यादव एवं डॉ मोहम्मद शौकत खान से आशीर्वाद लेते हुए डिवाइस की उपयोगिता के बारे में बातचीत की। छात्र-छात्राओं ने बताया कि सरकार इस योजना के माध्यम से युवाओं को डिजिटल तरीके से सशक्त बनाना चाहती है जो कि आज वर्तमान समय की मांग है। डिजिटल जानकारी से हम सभी समस्याओं एवं चुनौतियों का सामना आसानी से कम समय में व कम खर्च में पूरा कर सकते हैं। छात्रों ने यह भी कहा कि डिवाइस वकालत पेशे के लिए भी बहुत ही उपयोगी एवं मददगार साबित होगी। इस मौके पर कालेज के नोडल अधिकारी डॉ मोहम्मद शौकत खान एवं कार्यालय अधीक्षक श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 31 डिवाइस और बचे हुए हैं। उन्होंने बताया कि जो छात्र छात्राएं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय चरण यानी 13, 15 एवं 17 दिसंबर को किन्हीं कारणवश डिवाइस प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं उन सभी पंजीकृत एवं सत्यापित छात्र छात्राओं को 19 दिसंबर को पुनःकॉलेज में डिवाइस प्राप्त करने का मौका दिया जाएगा।


रिपोर्ट - मुलायम प्रसाद

Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image