बैरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार में गुरुवार को नो इंट्री के समय एक ट्रक ने (11) वर्षीय छात्र को रौंद दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब छात्र कोचिंग में पढ़ने के लिए जा रहा था। वह अपने नाना के घर रहकर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मौके पर जुटे बाजार के लोगों ने ट्रक के पहिए की हवा निकालकर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर सीओ उस्मान व प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया व शव को अंत्य परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुबहड़ थाना क्षेत्र के रामपुर टिटही गांव निवासी हरिश्चंद्र वर्मा का पुत्र शिवम बैरिया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी देवेंद्र वर्मा के घर रहकर पढ़ाई करता था। गुरुवार की सुबह शिवम साइकिल से कोचिंग जा रहा था, तभी चिउड़ा लादकर जा रहा ट्रक (यूपी 60 एटी 4962) ने उसे कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक चालक का नाम संजय यादव जिला बक्सर (बिहार) बताया जा रहा है। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भागना चाहा लेकिन बाजार वासियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।
मृतक बालक की मां पूजा देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालक को चालान कर न्यायालय भेज दिया। बैरिया एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या चालक की लापरवाही सामने आ रही है, वहीं बाजार निवासियों का कहना है कि नो इंट्री के समय बाजार में ट्रक घुसना आम बात हो गई है।
रिपोर्ट - निर्भय कुमार पाण्डेय