स्व0 केदारनाथ सिंह की चुनिंदा कविताओं का तेलगु में रचित पुस्तक "आत्मचित्रम" का हुआ लोकार्पण

बैरिया। क्षेत्र के चकिया गांव में पैदा हुए तृतीय तताप्तक के कवि  ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त स्व केदार नाथ सिंह की चुनिंदा सौ कविताओं का तेलुगु में आईजीपी वाराणसी परिक्षेत्र के0 सत्यनारायणा द्वारा अनुदित पुस्तक "आत्मचित्रम" का लोकार्पण केदारनाथ सिंह के पैतृक गांव चकिया में बुधवार के दिन किया गया।

सबसे पहले स्व0 सिंह के चित्र पर पुष्प चढ़ाने के बाद मुख्य अतिथि व पुस्तक रचनाकार के0 सत्यनारायण (आईपीएस) ने कहा कि केदार नाथ सिंह जमीनी कवि थे। उनकी कविताओं का प्रतिविम्ब सभी गांव से मिलते हैं। मुख्य अतिथि ने बताया कि जब मैं इनकी कविताओं का तेलुगु भाषा में अनुवाद करने लगा तो कही-कहीं भोजपुरी के शब्द आ जाते थे जिसका तेलगु में कोई शब्द ही नहीं है, फिर भी मैंने तेलगु में परिवर्तित करके उसका समानार्थी शब्द लिखा। कार्यक्रम में प्रो0 रामसुधार सिंह, प्रो इंडिवर पांडेय, रामजी तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार मोहन सिंह, पीटीआई कौशलेंद्र आदि ने स्व सिंह की कविताओं तथा उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके साथ बिताए हुए क्षणों को भी साझा किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मन जी पासवान, पूर्व प्रधान शक्तिनाथ सिंह, रंजय सिंह, रविंद्र सिंह गणेश, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह, शत्रुघ्न सिंह आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्रो0 सुरेंद्र प्रताप सिंह व संचालन प्रो0 कामेश्वर प्रसाद सिंह ने किया। वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान, प्रभारी निरीक्षक बैरिया, एसआई अतुल मिश्रा, एसआई गुरु प्रसाद सहित पुरुष व महिला सिपाही मौजूद रहे।

रिपोर्ट- निर्भय कुमार पाण्डेय



Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image