बांसडीहरोड थानाध्यक्ष राजकपूर सिंह व एसओजी प्रभारी अजय यादव ने संयुक्त टीम बनाकर पकड़ा 25 लाख का ब्राउन शुगर, गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने.....

 


बांसडीहरोड थानाध्यक्ष राजकपूर सिंह व एसओजी प्रभारी अजय यादव ने संयुक्त टीम बनाकर पकड़ा 25 लाख का ब्राउन शुगर, गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा गया लाल घर

बलिया। जनपद की पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बांसडीहरोड पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को ब्राउन शुगर तस्करी करने वाले युवक हाथ लगे है। जिनके कब्जे से 250 ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी अंतरास्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 लाख बताई जा रही है। साथ ही गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से एक अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है।

पुलिस के मुताबिक बांसडीहरोड थानाध्यक्ष राज कपूर सिंह अपनी पूरी टीम के साथ शंकरपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान एसओजी प्रभारी अजय यादव भी अपने मय फोर्स के साथ वहां पहुच कर संयुक्त रूप से टीम बनाकर अपराधियों के बारे में चर्चा करते हुए वाहन चेकिंग करने लगे, तभी बलिया की तरफ से एक मोटरसाइकिल तेज गति से आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति गाड़ी को पुनः बलिया की तरफ मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेर कर दबोच लिया। पकड़े गए व्यक्ति से नाम व पता पूछे जाने पर उन्होंने अपनी पहचान पवन उपाध्याय पुत्र स्व. रवींद्र उपाध्याय निवासी उदवन छपरा, थाना हल्दी, बलिया व आकाश उपाध्याय पुत्र राजेश उपाध्याय निवासी हल्दी पश्चिम टोला, थाना हल्दी के रूप में बताई। पुलिस को उनके व्यवहार में परिवर्तन दिखा जिसके संदेह के आधार पर पुलिस ने जामा तलाशी ली तो मोटरसाइकिल चालक के पास से सफेद प्लास्टिक की पन्नी में भूरे रंग का पदार्थ प्राप्त हुआ, जिसके बारे में पूछताछ में उन्होंने बताया कि इसमें ब्राउन शुगर है साथ ही उनके पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर भी बरामद हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्तों में से आकाश उपाध्याय का अपराधिक इतिहास मु0अ0स0 04/23 धारा 8/21 NDPS ACT थाना बासंडीहरोड़ जनपद बलिया व मु0अ0स0 05/23 धारा 3/25 Arms ACT थाना बासंडीहरोड़ जनपद बलिया व साथ ही पवन उपाध्याय का आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 696/2015 धारा 323/352/427/452/504/506 भादवि थाना हल्दी बलिया, मु0अ0सं0 080/2020 धारा 376 AB/504/506 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना हल्दी बलिया, मु0अ0सं0 02/2018 धारा 419/420/468/471 भादवि थाना हल्दी बलिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष श्री राजकपूर सिंह, उ0नि0 श्री अजय यादव SOG प्रभारी, उ0नि0 श्री मुन्ना राम, का0 दिनेश यादव थाना, का0 रमेश कुमार यादव, का0 राहुल कुमार, का0 विक्रम सिंह यादव, का0 शत्रुघ्न कुमार, मु0आ0 रोहित कुमार यादव, मु0आ0 कृष्ण कुमार यादव, मु0आ0 विक्रांत, लवकेश पाठक, आ0 विनोद रघुवंशी, का0 विकास सिंह,का0 श्याम कुमार, व का0 राकेश यादव आदि सामिल रहे।




Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image