परिवहन मंत्री ने दिया रोजगार मेले में चयनितों को ऑफर लेटर, जीफोरएस व अन्य कंपनियों ने.....

 


परिवहन मंत्री ने दिया रोजगार मेले में चयनितों को ऑफर लेटर, जीफोरएस व अन्य कंपनियों ने किया प्रतिभाग

बलिया। जिला सेवायोजन कार्यालय बलिया द्वारा जनपद के आकांक्षात्मक विकास खण्ड में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में बृहस्पतिवार को आकांक्षात्मक विकास खण्ड हनुमानगंज में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला में मुख्य अतिथि के रूप में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को आफर लेटर प्रदान किया गया। वहीं जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष प्रसाद ने बताया कि इस रोजगार मेले में तीन कंपनियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें तीनों कंपनियों द्वारा 132 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। इसके पूर्व में भी आयोजित आकांक्षात्मक विकास-खण्डों में रोजगार मेला के माध्यम से कई अभ्यार्थियों का चयन किया जा चुका है। परमानन्द सिंह यादव अनुदेशक सेवायोजन द्वारा कार्यालय की कार्यपद्धति से अभ्यार्थियों को अवगत कराया गया। इस रोजगार मेला को संपन्न कराने में खण्ड विकास अधिकारी, गजेन्द्र प्रताप सिंह तथा कौशल विकास मिशन के अरुण यादव तथा सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी, अशोक यादव, मनोज सिंह, मुकेश सिंह,रामु रावत का विशेष सहयोग रहा। अगला रोजगार मेला आकाक्षात्मक विकास -खण्ड सोहाव में 13 जनवरी को आयोजित होगा। 
इस रोजगार मेले में याजकीय कंस्ट्रक्शन कंपनी अहमदाबाद व जीफोरएस आदि जैसी कंपनियों ने प्रतिभाग किया।


Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image