बलिया। जनपद के सुखपुरा थाने पर तैनात प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह को आखिरकार पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने शुक्रवार को पैदल कर दिया। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया जिसमें पुलिस लाइन से पारस नाथ सिंह को सुखपुरा थाने की कमान सौंपी गई, वहीं निरीक्षक अपराध बांसडीह के पद पर तैनात कमलेश कुमार को आईजीआरएस प्रभारी के पद पर तैनात किया गया साथ ही पुलिस विभाग की किरकिरी करवाने वाले प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा अमित सिंह को पैदल करते हुए अपराध निरीक्षक बांसडीह के पद पर भेजा गया है।
ज्ञात हो कि निरीक्षक अमित सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है। क्यों कि जब से इनको सुखपुरा का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया तभी से क्षेत्रीय लोगो द्वारा इनके द्वारा किए गए पुलिसिया उत्पीड़न की शिकायत आए दिन उच्चाधिकारियों के यहां पंहुचती रहती थी। सिर्फ इतना ही नही पूर्व में भी जब यह दोक्टी एसओ के पद पर तैनात थे तब शराब तस्करी मामले में इनकी संलिप्तता के चलते डीआईजी आजमगढ़ द्वारा इन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया था। हालांकि पुलिस अधीक्षक के इस तबादले को अमित सिंह द्वारा विभाग की किरकिरी करवाने को लेकर देखा जा रहा है।