भृगु एक्सप्रेस की खबर का पुलिस अधीक्षक ने लिया संज्ञान, विभाग की किरकिरी करवाने वाले प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा अमित सिंह हुए पैदल


बलिया। जनपद के सुखपुरा थाने पर तैनात प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह को आखिरकार पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने शुक्रवार को पैदल कर दिया। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया जिसमें पुलिस लाइन से पारस नाथ सिंह को सुखपुरा थाने की कमान सौंपी गई, वहीं निरीक्षक अपराध बांसडीह के पद पर तैनात कमलेश कुमार को आईजीआरएस प्रभारी के पद पर तैनात किया गया साथ ही पुलिस विभाग की किरकिरी करवाने वाले प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा अमित सिंह को पैदल करते हुए अपराध निरीक्षक बांसडीह के पद पर भेजा गया है।

ज्ञात हो कि निरीक्षक अमित सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है। क्यों कि जब से इनको सुखपुरा का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया तभी से क्षेत्रीय लोगो द्वारा इनके द्वारा किए गए पुलिसिया उत्पीड़न की शिकायत आए दिन उच्चाधिकारियों के यहां पंहुचती रहती थी। सिर्फ इतना ही नही पूर्व में भी जब यह दोक्टी एसओ के पद पर तैनात थे तब शराब तस्करी मामले में इनकी संलिप्तता के चलते डीआईजी आजमगढ़ द्वारा इन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया था। हालांकि पुलिस अधीक्षक के इस तबादले को अमित सिंह द्वारा विभाग की किरकिरी करवाने को लेकर देखा जा रहा है।



Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image