थाना फेफना पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी हुई मूर्तियों सहित 01 अदद चाकू बरामद
बलिया। फेफना पुलिस ने खोरीपाकड़ स्थित शिव मंदिर से हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक चोर को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बगीचे में छुपाकर रखे आठ मुर्ती पीला धातु, पांच आसन पीला धातु, तीन मुकुट पीला धातु, एक पायल सफेद धातु, तीन माला, एक वस्त्र (चुनरी) बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक बलिया ने प्रेस वार्ता कर घटना के खुलासे की जानकारी दी।
बताते चलें कि 19/20 नवम्बर की मध्य रात्रि में खोड़ीपाकड स्थित शिवजी के मंदिर से चोरी की जानकारी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गयी थी। सूचना मिलने पर पुलिस सतर्क हो गयी और तहरीर के आधार पर धारा 457/380 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
फेफना थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह उ0नि0 उमाशंकर यादव व उ0नि0 सूर्यपाल के साथ चेकिंग में थे तभी मुखबीर से सूचना मिली कि नवम्बर माह में शिवजी मंदिर से चोरी हुई मूर्ति को एक व्यक्ति मूर्ति के साथ देवरिया कला गांव जाने वाले मार्ग पर खड़ा है। सूचना पर पुलिस ने करन कुमार वर्मा पुत्र स्व0 ठाकुर प्रसाद वर्मा निवासी देवरिया कला थाना फेफना बलिया से पीली धातु की एक मूर्ति व एक चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। वही कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने मंदिर से चोरी करने की बात काबुल की। उसकी निशानदेही पर देवरिया कला गांव के बगीचे से पुलिस ने आठ मुर्ती पीला धातु, पांच आसन पीला धातु, तीन मुकुट पीला धातु, एक पायल सफेद धातु, तीन माला, एक वस्त्र (चुनरी) बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने धारा 457/380 बढोत्तरी धारा 411 भादवि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत चालान कर न्यायालय कर दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।